जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में कुंए में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया गया कि वह किसी काम से घर से बाहर निकले थे, इसी दौरान असंतुलित होकर कुंए में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जयसिंहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।