पट्टी: गुलालपुर निवासी बुआ को पहुंचाने जा रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला, तहरीर दी गई
पट्टी इलाके के गुलालपुर निवासी आशा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनके बेटे तथा ननद पर रंजिश में कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया है। घायल युवक की मां का कहना है कि उनका बेटा अंकुर दुबे 18 वर्ष उनकी ननद बंसी देवी को लेकर हर्जामऊ उनके घर पहुंचने बाइक से शुक्रवार की शाम 4:30 बजे निकला तभी उड़ैयाडीह निवासी पांच युवक रंजिश को लेकर उनके बेटे का रास्ता