कुटुंबा: विशनुपुर गांव से चोरी के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण बरामद
कुटुंबा थाना की पुलिस ने चोरी मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में नवीनगर प्रखंड के रामपुर गांव निवासी विश्वनाथ मुसहर के पुत्र गोधन मुसहर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी सिपाही मुसहर के पुत्र अनिल मुसहर एवं रामपुर गांव निवासी मनोज मुसहर शामिल है।