सिमरिया: सिमरिया में 251 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा, भक्तों में उमड़ा उत्साह, मंदिर परिसर जयघोष से गूंजा
Simariya, Panna | Sep 26, 2025 शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सिमरिया में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। नवदुर्गा उत्सव समिति कन्हैया कॉलोनी द्वारा सेंट्रल बैंक के सामने मोहन्द्रा मार्ग से चंडी माता मंदिर तक 251 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई।