आबापुरा: बोर खाबर गांव में 1 वर्षीय मासूम ने घर में बिखरी जहरीली गोलियां खाई, उल्टियां होने पर एमजी अस्पताल में कराया गया उपचार
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित बोर खाबर गांव में 1 वर्षीय मासूम में घर में बिखरी हुई जहरीली गोलियां खाने के बाद उल्टियां होने पर, परिजनों ने बताया कि रोनक पुत्र कल्पेश निवासी बोर खाबर का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।