इटाढ़ी: 9 नवंबर से बसांव मठ से शुरू होगी ऐतिहासिक पंचकोशी परिक्रमा: बसांव मठ के पीठाधीश्वर
Itarhi, Buxar | Nov 8, 2025 अगहन कृष्ण पक्ष पंचमी से ऐतिहासिक पंचकोसी परिक्रमा शुरू होती है। कल 9 नवंबर से पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो जाएगी।उक्त जानकारी बसांव मठ के पीठाधीश्वर ने दी। उन्होंने कहा कि बसांव मठ से यात्रा शुरू होगी, मां गंगा नदी की ओर जाएगी। जहां रामरेखा घाट पर मां गंगा नदी में स्नान करने के बाद उनके दर्शन पूजन किया जाएगा। फिर श्री रामेश्वर नाथ मंदिर में भी पूजा किया जाएगी।