थावे: चनावे गांव में महावीरी अखाड़ा मेला में जिला प्रशासन की रोक के बावजूद नर्तकियों ने लगाए ठुमके
थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजे बाजे के साथ तीन महावीरी अखाडा जुलुस निकाला गया।इस महावीरी आखाड़ा जुलुस में तीन आखाड़ा समितियों ने भाग लिया। जिसमे चनावे, कुटीपर और चनावे छोटका टोला शामिल था। सभी अखाड़ा जुलुस का मिलान चनावे दुर्गा मंदिर के पास हुआ।उसके बाद चनावे गांव के मठ पर पहुंचे जूलूस मेला में तब्दील हो गया।