सरायपाली: महासमुंद जिले में नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान, विभिन्न ग्रामों में आज हुआ कार्यक्रम
महासमुंद जिले में नशामुक्ति हेतु लगातार जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न ग्राम में हाट बाजार में , कॉलेज में नशामुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। अभियान के तहत आज गुरुवार को दोपहर 3:00 सिंघोड़ा थाना के ग्राम छूईपाली में, टुहलु चौकी में ग्राम खट्टी एवं ग्राम द्वारतला कला के साप्ताहिक बाजार में ,सिरपुर चौकी के ग्राम सेनकपाट में, बलौदा थाना के