पलवल: मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व MLA हरेंद्र सिंह की बदौलत होडल नगर परिषद की चेयरपर्सन इंद्रेश शीशपाल पर मंडराता संकट टला
Palwal, Palwal | Oct 21, 2025 होडल नगर परिषद चेयरपर्सन इंद्रेश शीशपाल पर छाए संकट के बादल टले। होडल नगर परिषद के कई पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ DC पलवल डॉ.हरीश वशिष्ठ को सौंपा था अविश्वास प्रस्ताव का पत्र। होडल के BJP MLA हरेंद्र सिंह के प्रयासों से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी पार्षदों व चेयरपर्सन इंद्रेश शीशपाल का कराया समझौता।