बरकट्ठा: हजारीबाग: बरकट्ठा में ढाबा विवाद के बाद पुलिस पर हमला, पांच उपद्रवी गिरफ्तार
हजारीबाग के बरकट्ठा में सचिन ढाबा पर उपद्रवियों ने ढाबा मालिक और पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए और एक की इंसास रायफल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बोलेरो, स्विफ्ट कार और स्कूटी जब्त की है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।