डूंगरपुर। पशुघर में खेलने गई शिशु पर भैंस के बछड़े ने खेल के दौरान शिशु को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे 3 वर्षीय शिशु का अब जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के निकटवर्ती काटवी कातरवास निवासी 3 वर्षीय बेबिना पिता राहुल डामोर मंगलवार रात 8 बजे घर के अंदर पशुघर में खेल रही थी। तभी भैंस के बछड़े ने अचानक खेलने के