आज़मगढ़: जहानागंज पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया, अवैध असलहा, कारतूस और तीन बाइक बरामद
जहानागंज थाने में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव, उप निरीक्षक शिवम त्यागी मय हमराह द्वारा चेंकिग के दौरान अमदही गांव के पास स्थित बगीचे के पास बंद पड़े स्कूल से चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से एक प्रतिबंधित पशु,एक अदद चापड़ लोहे का, एक अदद ठिहा लकड़ी का, एक अदद पीढा लकड़ी का एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद कारतूस 315 बोर, 3 बाइक भी बरामद किया है