जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में जिला मुख्यालय पर आयोजित महापंचायत के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में किसान संगठन में प्रशासन के बीच वार्ता में सहमति बन गई है। उसके बाद में किसान प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। एथेनॉल प्लांट पर 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस दौरान एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने वार्ता की जानकारी दी है।