बोडला: ग्राम बारदी में आवास के नाम पर ठगी, लोगों ने वसूले पैसे के मामले में कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर की शिकायत
ग्राम पंचायत बारदी आश्रित ग्राम गोरखपुर,भेलवाभांवर के समस्त निवासी हैं जो सुखचंद अहिले और उनके साथी द्वारा आवास दिलाएंगे एवं स्वीकृति कराएगे करके झूठ बोलकर ग्रामीणों का हस्ताक्षर लिया गया और लोगों को तब पता चला जब सोशल मीडिया के माध्यम से इनका प्रकाशन हुआ तब हमारे हस्ताक्षर के गलत इस्तेमाल करके एवं झूठ बोलकर शिकायत पत्र के लिए इस्तेमाल किया गया है।