गोवर्धन: गैंग रेप के आरोपी पकड़ से दूर, कुंभकर्ण की नींद में सोया पुलिस प्रशासन, 12 को करेंगे लोग आंदोलन
महापंचायत में सर्वसम्मति से लिया गया आंदोलन का निर्णय इस बैठक में विभिन्न समाज सेवी संगठनों के लोगो के हिस्सा लिया।स्वतंत्र विचारक प्रेमसिंह विमल ने कहा कि कई दिन पूर्व एक नाबालिक किशोरी कुए पर कपड़े धो रही थी कि तभी नकाबपोश जबरन किशोरी को उठाकर ले गए और एक धर्म स्थल पर गैंग रेप किया इस घटना में पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार तक नही किया।