मुहम्मदाबाद गोहना: रानीपुर पुलिस ने गुम हुई ₹21,000 की मोबाइल बरामद कर वापस कराई
मऊ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में सी.ई.आई.आर पोर्टल से बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन में बुधवार को 3 बजे थाना रानीपुर साइबर टीम द्वारा असलम खान पुत्र हसीन खान निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ की गुम हुयी 1 मोबाइल (कुल कीमत लगभग 21000 रूपये) जो याकूबपुर बाजार में कही गिर गई थी जिसे वापस कराया है।