गुना नगर: देसी ठाट ढाबा के पास युवक पर चाकू से हमला, लहूलुहान युवक जिला अस्पताल में भर्ती
गुना कैंट थाना क्षेत्र में पीपरोदा निवासी युवक सोनू कुशवाहा पर दूसरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। लहू लुहान युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घायल सोनू कुशवाहा के साथी ने जिला अस्पताल में बताया, वह हम्माली कर घर जा रहे थे, रास्ते में मोहल्ले के लड़के को एक युवक पीट रहा था। बचाने गए सोनू कुशवाहा को चाकू मार दिया। पुलिस को सूचना दी गई है