मुरैना नगर: टिकरी गांव: किसान की आत्महत्या, बेटी बोली- पिताजी पर था कर्ज, बाड़े पर ली थी 10 बीघा जमीन
मुरैना के टीकरी गांव में किसान मुकेश गुर्जर की आत्महत्या के बाद गांव में मातम पसरा है।फसल बर्बादी और कर्ज़ से परेशान मुकेश ने शनिवार-रविवार की रात नीम के पेड़ से फांसी लगा ली।उसकी बेटी ने बताया कि पिताजी पर कर्ज़ था और 10 बीघा जमीन भाड़े पर ली थी।लगातार बारिश से धान-बाजरे की फसल नष्ट हो गई थी।राजस्व विभाग की टीम जांच में जुटी है,परिवार मुआवज़े की आस में है।