एटा: गांव कबार में आरोपियों ने युवक और गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, एसएसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत और कार्रवाई की मांग
थाना सकीट क्षेत्र के गांव कबार की रहने वाली गर्भवती महिला हेमलता पत्नी केशव सिंह सोमवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पर शिकायत करने पहुंची,बताया देवर के साथ 1 अक्टूबर को गांव के ही लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हुई आरोप है, बौखला कर शराब के नशे में उसके साथ भी गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की घटना की शिकायत थाना पर की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।