इटाढ़ी: महदह गांव में सड़क व जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सीएम, सांसद और विधायक का पुतला फूंका
Itarhi, Buxar | Sep 16, 2025 सदर प्रखंड अंतर्गत महदह गांव में खराब सड़क और जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और डुमरांव विधायक अजित सिंह, सदर विधायक मुन्ना तिवारी का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए साफ कहा रोड नहीं तो वोट नहीं।