चिचोली: तपाश्री आश्रम के पास कचरा घर में नपा कर्मचारियों ने लगाई आग, धुएं से परेशान वार्ड वासियों ने तहसीलदार से की शिकायत
Chicholi, Betul | Nov 18, 2025 चिचोली नगर परिषद के तपाश्री आश्रम के पास मंगलवार को परिषद के कर्मचारियों के द्वारा कचरा घर में आग लगा दी गई जिससे परेशान होकर वार्ड वासियों ने दोपहर 3:00 बजे तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।