कसिया: प्यार में पैसा गया, प्रेमिका गई और युवक ने जिओ टावर पर चढ़कर लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने नीचे उतारा
CO सर्किल क्षेत्र कसया के सुकरौली नगर पंचायत में प्रेम-प्रसंग को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। प्रेमिका के घरवालों से नाराज़ युवक गोलू जिओ टावर पर चढ़ गया। आरोप लगाया कि उसे पीटा गया, पैसा छीना गया और पत्नी समान प्रेमिका को उसके साथ नहीं भेजा जा रहा। मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचे, घंटों समझाने के बाद गोलू को सुरक्षित नीचे उतारा गया।