तिंवरी: खबर का असर: बावड़ी NH-62 पर गड्ढों की खबर लगते ही NHAI हरकत में आया, तुरंत शुरू हुआ मरम्मत कार्य
NH62 पर गहरे खड्ढों से हो रहे हादसों की खबर पब्लिक ऐप पर प्रकाशित होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरकत में आ गया।खबर का असर इतना तेज़ रहा कि विभाग ने तुरंत मौके परJCB मशीन भेजकर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया।कस्बे से गुजरने वाले इस मार्ग पर लंबे समय से गहरे खड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामने आने के कुछ ही घंटों में मरामत का कार्य शुरु किया।