अरवल: अरवल भोजपुर चेक पोस्ट पर ढाई किलो चांदी, लाखों रुपये और 94 मोबाइल फोन बरामद
Arwal, Arwal | Oct 17, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के विभिन्न चेक पोस्टों पर स्थित निगरानी दल का गठन किया गया है। भोजपुरी हर्बल चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में 373000 नगद ढाई किलो चांदी और 94 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं हालांकि उनके मालिक से कागजात भी मांग की गई है। पता जाता है कि दीपावली जैसे पर सभी अपने रोजगार करने के उद्देश्य से ले जा रहे थे।