बेनीपट्टी: जीरौल गांव में दुर्गा पूजा को लेकर बना भव्य पूजा पंडाल, भक्तिमय हुआ माहौल
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत खिरहर थाना के जिरौल गांव में इस वर्ष शारदीय नवरात्र को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। यहां पूजा को लेकर समिति के द्वारा उत्साहित वातावरण में भव्य पंडाल पंडाल बनाया गया है। पूजा के संचालक टी एन झा ने बताया कि यहां पूर्ण आस्था के साथ वैदिक विधिविधान से 47 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है।