उदवंत नगर: मां की आंखों में आंसू और जनता के विश्वास के साथ दीपू सिंह का संदेश, कहा- यह सफर जनता का है
दीपू सिंह ने कहा कि नामांकन सिर्फ मेरा नहीं,संदेश की जनता का नामांकन है। मैं अपने माता-पिता के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा दूंगा। युवाओं को रोजगार, किसानों को सहूलियत और गरीबों को सम्मान यही हमारी प्राथमिकता होगी।इस दौरान मंच पर उपस्थित उनकी मां विधायिका किरण देवी भावुक नजर आईं। समर्थकों के अभूतपूर्व स्नेह और उत्साह को देखकर