चांडिल: पानला डेम परिसर में नरसिंह इस्पात लिमिटेड कंपनी ने लगाए 6 कूड़ादान
चौका थाना क्षेत्र के पानला डेम परिसर में रविवार दोपहर 12 बजे नरसिंह इस्पात लिमिटेड कंपनी द्वारा कूड़ादान लगाया गया।पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित हो रहे पानला डेम में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नरसिंह इस्पात लिमिटेड कंपनी द्वारा डेम परिसर में कुल छ कूड़ादान स्थापित किए गए है।