केरेडारी: कंडाबेर पंचायत: मुखिया पर मनमानी का आरोप, सभी वार्ड सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर दबंगई और मनमानी का आरोप लगाकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया। सदस्यों ने बताया कि मुखिया ने 15वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग कर पहले से पूर्ण चौहरादारी कार्य के लिए 4.90 लाख रुपये अवैध रूप से निकाले। प्रतिनिधियों ने जांच और कार्रवाई की मांग की है। उपायुक्त ने जांच का आश्वासन दिया।