धरियावद: उपखण्ड अधिकारी धरियावद ने ई-मित्र कियोस्क को 30 दिनों के लिए किया निलंबित
उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र धरियावद में कियोस्कधारक करण सिंह मीणा निवासी वार्ड संख्या 01 कल्याणपुरा धरियावद द्वारा केन्द्र में अन्य पिछडा वर्ग में डांगी (पटेल) जाति नहीं आने पर भी दिनांक 31.10.2025 को दिपेश पटेल पिता गोविन्द पटेल निवासी करसेलिया गोपालपुरा का अन्य पिछडा वर्ग में 36 Mer (Mehrat-Ghodat) में आवेदन कर गलत किया।