गोहद: गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास बस किराए को लेकर दो पक्षों में विवाद
Gohad, Bhind | Sep 16, 2025 गोहद चौराहा पुलिस ने मंगलवार को 9बजे बताया ।रामपाल एवं अनुज तोमर निवासी छीमका तथा दो अज्ञात व्यक्तियों का अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास छीमका में सोमवार को लगभग 1:00 बजे बस के किराए के विवाद को लेकर अवनीश गुर्जर एवं शांति देवी निवासी कीरतपुरा तथा दो अज्ञात लोगों से विवाद हो गया। पुलिस ने सोमवार को देर रात क्राॅस मामला दर्ज कर लिया है।