कुलपहाड़: कुलपहाड़ तहसील समाधान दिवस में 55 शिकायतें प्राप्त, तीन का मौके पर हुआ निस्तारण
कुलपहाड़ — तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मुईन उल इस्लाम ने की, जबकि उपजिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ की मौजूदगी रही।समाधान दिवस में कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।