बदायूं: #budaun #बदायूँ जिले के यातायात माह के चलते नवंबर मास में PM श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में ट्रैफिक जानकारी दी गई
Budaun, Budaun | Nov 11, 2025 #budaun #बदायूँ जिले के यातायात माह के चलते नवंबर मास में PM श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर नासिर हुसैन द्वारा स्टूडेंट्स को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतू प्रेरित किया गया और नियमों की जानकारी देने के साथ यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।