संभल: सिटी मजिस्ट्रेट ने हसनपुर रोड स्थित इमादुल मुल्क में लाइफ लाइन फार्मेसी का निरीक्षण किया, कमरे सील कर FIR के दिए निर्देश
सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा हसनपुर रोड स्थित लाइफ लाइन फार्मेसी का आरक्षण किया गया इस दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक अरशद अली मौके पर मौजूद रहे और वेध लाइसेंस भी दिखाया गया। उसने खुद को अपना मेडिकल संचालक मलिक बताया। निरीक्षण के दौरान फार्मेसी के पीछे 4-5 बेड लगे हुए मिले एक चेंबर में दो मरीज इलाह करते पाए गए।सिटी मजिस्ट्रेट ने कमरा बंद कराकर उनका सील कराया।