कालापीपल: ग्राम आग खेड़ी में खेत से हार्वेस्टर निकालने की बात पर मारपीट, दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज
थाना क्षेत्र के ग्राम आगखेड़ी में खेत में से हार्वेस्टर निकालने की बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया की गाली गलौज सहित मारपीट में तब्दील हो गया, जहां एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। पहले पक्ष की ओर से फरियादी महेश ने सुरेश, विशाल व रमेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वही दूसरे पक्ष की ओर से विशाल ने महेश के खिलाफ पर एफआईआर दर्ज कराई।