सकलडीहा: सुबह घर से टहलने निकली एक विवाहिता की बरठी कमरौर के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
जनपद के सैयदराजा थाना के बरठी कमरौर रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, सुबह टहलने के लिए एक विवाहिता की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरठी कमरौर निवासी रणजीत राम की पत्नी बारमती 32 वर्ष रोज की तरह सुबह टहलने के लिए घर से निकली थी, इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।