खलीलाबाद: बसहिया गांव में रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
महुली थाना क्षेत्र के बसहिया गांव में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। मारपीट में एक पक्ष के बेचन, जीत बहादुर, राममिलन, सांभा देवी और विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।