तिजारा: भिवाड़ी पुलिस ने लौटाए खोए हुए मोबाइल, 20 लाख रुपए के 110 फोन मालिकों को सौंपे
Tijara, Alwar | Sep 26, 2025 भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने मेरी पुलिस मेरा अभिमान विशेष अभियान के तहत 110 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए,जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।शुक्रवार सुबह 10:30 बजे एसपी कार्यालय में इन बरामद मोबाइल फोन को उनके मूल मालिकों को सौंप दिया गया।टीम ने CEIR पोर्टल से प्राप्त डेटा का गहन विश्लेषण कर मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें बरामद किया।