गोरमी: पीएमश्री हायरसेकंडरी स्कूल में थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक
Gormi, Bhind | Jul 26, 2025 पीएमश्री हायरसेकंडरी स्कूल में थाना प्रभारी ने नशे से दूरी है जरूरी को लेकर छात्र छात्राओं को बताया शनिवार की दोपहर 1 बजे के लगभग थाना प्रभारी ध्यानेन्द्र यादव ने पोरसा रोड़ स्थित पीएमश्री हायरसेकंडरी स्कूल में पहुँचकर छात्र छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी के बारे में बताया नशे से होने बाली हानि के बारे में बताया और इससे दूर रहने को कहा