संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में आंदोलन आज 407वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश भर के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर बिजली कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में संतकबीरनगर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि किसी भी हाल में बिजली संशोधन बिल पास न हो।