चकरनगर: 17 वर्ष पूर्व हुई शादी में 6 बेटियों के जन्म के बाद बेटे की कमी पर पति व ससुरालियों ने की मारपीट, दर्ज हुआ मुकदमा
थाना क्षेत्र ग्राम कँधेसीघार की पूजा पुत्री उदय सिंह ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि उसकी शादी 17वर्ष पूर्व mpके ग्वालियर में बुलबुल मंडी के निवासी रवि कुमार पुत्र रामौतार के साथ हिन्दू रीत रिवाज के साथ हुई थी। पीड़िता के 17 वर्ष के दायरे में 6 लड़कियां हुई।जब घर में लड़का नहीं जन्मा तो पति सहित ससुरालीजनों ने महिला का उत्पीड़न किया।सोमवार 4 बजे संकलित किया