मनोहरथाना ब्लॉक के जर्जर व जमीदोज स्कूलो का संकट गहराया। सैकड़ो विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखी हो सकती है प्रभावित । शिक्षा विभाग 86 सरकारी विद्यालयों को नजदीकी अन्य विद्यालय में शिफ्ट किए जाने की कर रहा है तैयारी। जिसमे से 26 को शिप्ट किया जा चुका हे । पीपलोदी हादसे के बाद कल विद्यालय भवनों को जर्जर घोषित किया गया था इसके बाद इन दोनों को जमीदोज किया गया।