वारासिवनी: नरोड़ी में ठेकेदार ने सचिव से की मारपीट, सचिव बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे कलम बंद हड़ताल
ग्राम पंचायत नरोड़ी के सचिव संजय पंचभाये के साथ नल-जल योजना के ठेकेदार शैलेन्द्र पटेल द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में जनपद पंचायत वारासिवनी के सचिवों और रोजगार सहायकों ने बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे बैठक कर आक्रोश जताया। सचिवों ने एसडीएम कार्तिकेय जायसवाल और एसडीओपी वारासिवनी को ज्ञापन सौंपते हुए ठेकेदार की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की।