पिंड्रा: फूलपुर में आबादी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, पुलिस से की गई मारपीट और धमकी की शिकायत
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में आबादी की जमीन पर जबरन निर्माण का प्रयास करने का आरोप लगा है। अहिरानी कुआर निवासी प्यारेलाल ने पुलिस को लिखित शिकायत किया कि उनके जमीन के ऊपर कुछ लोग कब्जा करने की नीयत से पहुंचे। विरोध करने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम जांच में जुड़ गई है।