कायमगंज: कायमगंज क्षेत्र में आवारा गोवंश गेहूं और आलू की फसलों को बर्बाद कर रहे, किसान रात दिन रखवाली करने को मजबूर
कायमगंज तहसील क्षेत्र के कई गांव में आवारा गोवंशों का आतंक बढ़ गया है। सैकड़ो की संख्या में आवारा गोवंश गेहूं और आलू की फसलों को खाकर बर्बाद कर रहे हैं। किसान विजय,चंदू,रामू और विनेश ने बताया। कि रात दिन आवारा गोवंश के झुंड गेहूं और आलू की फसलों में घुस जाते हैं। वहां चौपट कर देते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।