कहरा: सहरसा डीएम ने समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्व कार्यों की समीक्षा की
Kahara, Saharsa | Apr 11, 2025 सहरसा समाहरणालय सभागार मे सहरसा DM वैभव चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्व संबंधित कार्यो से संचालित योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक किया है बैठक में सहरसा DM ऑनलाइन दाखिल खारिज प्रगति समीक्षा कर्म में बनमा इटहरी, कहरा, महिषी, नवहट्टा, पतरघट, सलखुआ, सत्तर कटैया, सौर बाजार, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा मे आवेदन निर्धारित समय सीमा बाद भी लंबित पाया।