अम्बाला: पंजाब में जली ट्रेन के कोच अंबाला में बदले गए, चंडीगढ़ से मंगाए गए; यात्री सवार, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ 6 घंटे लेट
Ambala, Ambala | Oct 18, 2025 पंजाब के लुधियाना में सरहिंद स्टेशन के पास आग की चपेट में आई अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को अंबाला कैंट स्टेशन लाया गया। यहां ट्रेन के 3 कोच बदले गए। इसके बाद ट्रेन की पूरी पड़ताल की गई और यात्री चढ़ाए गए।