बुढ़ाना: बुढ़ाना कस्बे के चरण सिंह तिराहे पर शराबी व्यक्ति ने गाड़ी के आगे लेटकर जान देने का किया प्रयास, लोगों ने समझकर उठाया
बुढ़ाना कस्बे के चरण सिंह तिराहे पर शराबी व्यक्ति ने प्राइवेट गाड़ी बस के आगे लेट कर जान देने का किया प्रयास लोगो ने समझा कर सडक से उठाया जानकारी से चालक पर शराबी व्यक्ति के पैसे चाहते है जिसको वह नही दे रहा है उसने गाड़ी के आगे लेट कर जान देने का प्रयास किया और अपने पैसे चालक से मांगे जहां राहगिरो ने शराबी व्यक्ति को समझ कर उठाया घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा