हाटपिपल्या: धरना प्रदर्शन में किसानों ने भैंस के आगे बजाई पुंगी, मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन जारी
भारतीय किसान संघ द्वारा एस डी एम कार्यालय बागली के सामने विगत चार दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानो की मांग है कि खराब हुए फसलों कि राहत राशि नाम मात्र की किसानों की मिली है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने आज सोमवार को करीब साढ़े तीन भैंस के आगे पुंगी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया !