झालरापाटन: रामगंजमंडी में बेटे-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता की पिटाई की, पानी नहीं भरने पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
झालावाड़ के सीमावर्ती रामगंज मंडी कस्बे में एक वृद्ध दंपति को उनके बेटे और बहू ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पानी की टंकी में पानी न भर पाने के कारण हुई। दोनों को उपचार के लिए बुधवार शाम 4:00 बजे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।