किशनगढ़ बास के घाटीका स्टैंड बागोड़ा में मंगलवार दोपहर 1 बजे एक बड़ी बैठक आयोजित की गई, यह बैठक सरकार द्वारा रूंध गोदावड़ा बिरसिंहपुर क्षेत्र से बोरिंग कर पानी ले जाने के प्रस्ताव के विरोध में बुलाई गई थी।इसमें किशनगढ़ बास रामगढ़ और तिजारा तहसील के करीब 20 गांव के लोग शामिल हुए। किसानों ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा की पानी नहीं ले जाने देंगे।